पेट्रोल 29, डीजल 20 पैसे प्रति लीटर महंगा

पेट्रोल 29, डीजल 20 पैसे प्रति लीटर महंगा

पेट्रोल 29, डीजल 20 पैसे प्रति लीटर महंगानई दिल्ली : पेट्रोल पंप डीलर कमीशन बढ़ाने के सरकार के फैसले के बाद आज पेट्रोल, डीजल की कीमत क्रमश: 29 पैसे और 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई। उद्योग सूत्रों के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 67.90 रुपये से बढ़कर 68.19 रुपए प्रति लीटर हो गई जबकि डीजल की कीमत 46.95 रुपए से बढ़कर 47.15 रुपए प्रति लीटर हो गई।

राज्यों में स्थानीय बिक्री कर या मूल्यवर्धित कर (वैट) के कारण कीमत में फर्क होगा। पेट्रोल की कीमत में 29 पैसे से लेकर 37 पैसे तक की और डीजल की कीमत में 20 पैसे से 24 पैसे प्रति लीटर तक की वृद्धि हुई है।

सूत्रों ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने कल देर रात जारी आदेश में पेट्रोल पर डीलर कमीशन 1.49 रुपए से बढ़ाकर 1.78 रुपए लीटर कर दिया गया। इसी तरह डीजल पर कमीशन 18 पैसे बढ़ाकर 91 पैसे से 1.08 रुपए प्रति लीटर कर दिया। वैट को मिलाकर डीजल में 20 पैसे की बढ़ोतरी हुई।

सूत्रों के मुताबिक डीलर कमीशन में बढ़ोतरी का फैसला गुरुवार को लिया गया लेकिन आदेश पिछली रात जारी हुआ। जुलाई 2011 के बाद से डीलर कमीशन में यह पहली बढ़ोतरी है। उस समय पेट्रोल पर कमीशन 28 पैसे और डीजल पर 15.5 पैसे बढ़ाया गया था।

आल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स के महासचिव अजय बंसल ने कहा कि यह बढ़ोतरी उनकी मांग से कम है। उन्होंने पेट्रोल पंप के परिचालन में हुई भारी बढ़ोतरी के मद्देनजर पेट्रोल पर 67 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 42 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की मांग की थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 27, 2012, 15:10

comments powered by Disqus