Last Updated: Tuesday, October 1, 2013, 13:46

नई दिल्ली : पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम सोमवार मध्यरात्रि से 3.05 रgपये लीटर घटा दिये जबकि डीजल के दाम 50 पैसे लीटर बढ़ा दिये। पेट्रोल के दाम में पिछले पांच महीने में यह पहली कटौती और पिछले पांच साल में सबसे बड़ी कटौती की गई है। हालांकि, डीजल के दाम में नुकसान को कम करने के लिये हर महीने की जाने वाली छोटी छोटी वृद्धि के तहत 50 पैसे बढ़ा दिये गये।
पेट्रोल और डीजल के दाम में की गई इस घटबढ़ में राज्यों में लगने वाला मूल्यवर्धित कर (वैट) अलग से शामिल होगा।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले एक पखवाड़े के दौरान पेट्रोल के दाम घटने और डालर के मुकाबले रुपये की स्थिति में सुधार आने से पेट्रोल के दाम घटाये गये हैं। दिल्ली में पेट्रोल का दाम वैट सहित 3.66 रुपये कम होकर 72.40 रुपये लीटर रह जायेगा जबकि मुंबई में यह 83.63 रुपये से घटकर 79.49 रुपये लीटर होगा।
पेट्रोल के दाम में मई के बाद यह पहली कटौती है। 1 मई, 2013 को इसके दाम 3 रुपये लीटर घटाये गये थे। जून के बाद से पेट्रोल के दाम कुल मिलाकर 10.80 रुपये लीटर बढ़ाये जा चुके हैं, वैट को मिलाकर कुल 13.06 रुपये की वृद्धि इसमें हुई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 30, 2013, 19:36