Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 18:51
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी का फैसला शनिवार को एक दिन के लिए टाल दिया गया। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां की बैठक में कोई फैसला नहीं होने की वजह से ऐसा किया गया है। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि शनिवार रात से पेट्रोल के दाम में कम से कम 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन तेल कंपनियों की पेट्रोल कीमत की समीक्षा बैठक में बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की गई।
तेल कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें पेट्रोल पर प्रति लीटर 6.43 रूपए का नुकसान हो रहा है, लेकिन 3 या 4 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि संभव है। तेल कंपनियां हर महीने की पहली और 16 तारीख को पेट्रोल के दामों की समीक्षा करती है।
First Published: Sunday, April 1, 2012, 00:21