Last Updated: Saturday, April 13, 2013, 14:22
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली : कच्चे तेल की फिसलती कीमत से आने वाले दिनों में पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल पर 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती कर सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने से तेल कंपनियां जल्द ही इस राहत की घोषणा कर सकती हैं। कंपनियां 15 अप्रैल को तेल के दाम की समीक्षा करेंगी।
गौरतलब है कि एक अप्रैल को पेट्रोल की कीमत में 85 पैसे की कटौती की गई थी। इससे पहले 15 मार्च को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी।
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत अब 95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। भारतीय बास्केट में यह 103 डॉलर प्रति बैरल बैठती है। इससे कंपनियों के लिए कीमत में 50 पैसे तक की कटौती की गुंजाइश बन रही है।
First Published: Saturday, April 13, 2013, 14:22