Last Updated: Friday, December 30, 2011, 04:59
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमतों में अगले एक-दो दिनों में एक से डेढ़ रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक तेल कंपनियों की इस मसले पर शुक्रवार को अहम बैठक है जिसमें कीमतों को बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि अगर दाम बढ़ाने पर सहमति बनती है तो नए साल से पेट्रोल के दाम में एक से डेढ़ रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो जाएगा।
तेल कंपनियां हर दो हफ्ते में पेट्रोल के दामों की समीक्षा करती हैं। इस महीने सरकार ने कंपनियों को दाम नहीं बढ़ाने को कहा था, क्योंकि इस उनके इस कदम से संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामा मच सकता था।
डॉलर के मुकाबले रूपये में आई कमजोरी से कच्चे तेल (क्रूड) का आयात महंगा हो गया है। यही वजह है कि सरकारी तेल कंपनियां दाम बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। वैसे, यह फैसला इतना आसान नहीं होगा। कीमत बढ़ाने के लिए राजनीतिक स्वीकृति जरूरी होगी। अब जब पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा हो चुकी है, तो सरकार पूरे आकलन के बाद ही कोई कदम उठाएगी।
गौरतलब है कि 28 जनवरी से 3 मार्च के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
First Published: Friday, December 30, 2011, 20:32