Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 17:45
.jpg)
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : पेट्रोल के दाम 95 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं। यह मूल्य कटौती गुरुवार मध्य रात्रि से प्रभावित होगी। पेट्रोल का दाम फिलहाल दिल्ली में 68.19 रुपये प्रति लीटर है। शुक्रवार से यह घटकर 67.24 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।
तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल के दामों में कमी करने का फैसला लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पेट्रोल की कीमतों में गुरुवार आधी रात से 95 पैसे प्रति लीटर की कमी की जाएगी। दामों में कमी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 67.24 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। दिल्ली में इस समय प्रति लीटर कीमत 68.19 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, मुंबई में 73.38 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। कोलकाता में 74.79 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलेगा।
First Published: Thursday, November 15, 2012, 17:45