Last Updated: Friday, September 27, 2013, 15:37
नई दिल्ली : पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री वीरप्पा मोइली ने अगले कुछ दिनों में पेट्रोल के दाम में कटौती का संकेत दिया। यदि ऐसा होता है तो यह पिछले पांच महीनों में पहली बार दाम में कटौती होगी।
पेट्रोल के दाम में यह कमी महीने के आखिर में की जा सकती है, क्योंकि पेट्रोलियम पदार्थों के खुदरा मूल्य की समीक्षा तेल कंपनियां महीने में पखवाड़े की समाप्ति पर करती हैं। अमेरिकी डालर के समक्ष रुपये की विनिमय दर में मजबूती आने से यह कटौती संभव है।
मोइली ने कहा कि वर्तमान में यह गतिशील मूल्य प्रणाली है, दाम स्थिर नहीं हैं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम गिरने अथवा अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये की स्थिति में सुधार आने पर जो लाभ होगा उसे उपभोक्ता को उपलब्ध कराया जायेगा । उपभोक्ता को पूरा लाभ मिलेगा। यह पूछे जाने पर कि पेट्रोल के दाम में कटौती क्या 30 सितंबर को संभव है? मोइली ने कहा कि ऐसी उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 27, 2013, 15:37