पेट्रोल के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी

पेट्रोल के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी

 पेट्रोल के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरीज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : पेट्रोल के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई दरें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी। पेट्रोल के दाम बढ़ाने का कारण डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट की वजह को बताया जा रहा है।

डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार टूट रहा है। शुक्रवार को एक डॉलर की कीमत 57.51 रुपए थी। गिरते रुपये की वजह से कच्चे तेल का आयात पहले से महंगा पड़ रहा है। लिहाजा तेल कंपनियां ने कीमतों में बढ़ोतरी घोषणा की है।

इससे पहले 31 मई को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 75 पैसे और 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। दिल्‍ली में अभी पेट्रोल 63.99 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। आज बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 65.99 रुपए हो गई।

First Published: Saturday, June 15, 2013, 18:30

comments powered by Disqus