पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी नहीं - Zee News हिंदी

पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी नहीं



 

ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

 

नई दिल्ली : पेट्रोल के दाम फिलहाल नहीं बढ़ेंगे। पेट्रोल की कीमतों को लेकर शुक्रवार को तेल कंपनियों की बैठक हुई, जिसमें दाम नहीं बढ़ाने का फैसला किया गया। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल  कंपनियों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति में सुधार को देखते हुए फिलहाल पट्रोल के दाम में बढ़ोतरी नहीं होगी।

 

इंडियन आयल कारपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि रिजर्व बैंक के कदम से डॉलर के मुकाबले रुपया करीब एक रुपया मजबूत हुआ और हमारा मानना है कि पेट्रोल के दाम में बदलाव से पहले हमें कुछ समय इंतजार करना चाहिए।

 

पेट्रोलिम मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि रुपये के मूल्य में गिरावट में कोई भी सुधार आना तेल विपणन कंपनियों के लिए अच्छा होगा। उनसे यह पूछा गया था कि तेल विपणन कंपनियों पर रुपये के मूल्य में गिरावट का क्या असर होगा। तेल कंपनियों को कल पेट्रोल मूल्य की समीक्षा करनी थी, लेकिन इस निर्णय को आज तक के लिए टाल दिया गया क्योंकि उन्हें पेट्रोल के दाम में 0.60 रुपये से 0.70 रुपये की वृद्धि को लेकर स्पष्ट रूप से राजनीतिक मंजूरी नहीं मिली थी।

 

रेड्डी ने शुक्रवार शाम वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और बैठक के तुरंत बाद तेल कंपनियों ने कहा कि वे कुछ और इंतजार करेंगी ताकि रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप का रुपया-डालर पर असर का पता चल सके। बहरहाल, रेड्डी ने मुखर्जी के साथ मुलाकात के बाद पेट्रोल की कीमत पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया

First Published: Friday, December 16, 2011, 21:52

comments powered by Disqus