Last Updated: Friday, February 15, 2013, 21:25

नई दिल्ली : तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.50 रुपए और डीजल के दाम 45 पैसे लीटर बढ़ दिये हैं। यह वृद्धि शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू हो रही है।
पेट्रोल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में लगातार वृद्धि के रुझान को देखते हुये बढ़ाये गये हैं जबकि, डीजल के दाम में वृद्धि सरकारी फैसले के अनुरूप की गई है। सरकार ने कंपनियों के नुकसान को हल्का करने के लिये डीजल के दाम में हर महीने 40-50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि करने की अनुमति दी है।
पेट्रोल, डीजल के दाम में की गई वृद्धि में राज्यों में लगने वाला मूल्य वर्धित कर (वैट) शामिल नहीं है। इस वृद्धि में प्रत्येक राज्य में लागू वैट दर को अलग से जोड़ा जायेगा। वैट शामिल करने के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 1.80 रुपये लीटर तक बढ़ जायेंगे जबकि डीजल का दाम 51 पैसे लीटर तक बढ़ेगा।
दिल्ली में इस ताजा वृद्धि के बाद पेट्रोल का दाम 69.05 रुपये लीटर और डीजल का दाम 48.16 रुपये लीटर हो जायेगा।
इंडियन ऑयल की विज्ञप्ति के में कहा गया है कि 18 जनवरी को पेट्रोल के दाम में 30 पैसे लीटर कटौती के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 109 डालर प्रति बैरल से बढ़कर 113.24 डालर प्रति बैरल तक पहुंच गये हैं।
इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल का दाम 119.59 डालर से बढ़कर 128.57 डालर प्रति बैरल तक पहुंच गया। वर्तमान में पेट्रोल अचानक बढ़कर 132.80 डालर प्रति बैरल है। हालांकि रुपये की विनिमय दर में सुधार हुआ है और यह 54.78 रुपये से मजबूत होकर 53.43रुपये प्रति डालर पर आ गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 15, 2013, 19:15