पेट्रोलियम मंत्रालय ने मांगे 40 हजार करोड़ - Zee News हिंदी

पेट्रोलियम मंत्रालय ने मांगे 40 हजार करोड़

नई दिल्ली : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने तेल कंपनियों द्वारा उठाए जा रहे घाटे की भरपाई करने के लिए 40 हजार करोड़ रूपये की अतिरिक्त धनराशि की मांग की है।

 

वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीना ने आज लोकसभा में नीरज शेखर तथा यशवीर सिंह के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2011-12 में संवेदनशील पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री पर तेल विपणन कंपनियों को हुए अनुमानित घाटे के संबंध में उनके लिए अतिरिक्त क्षतिपूर्ति का अनुरोध किया है।

 

मीना ने बताया कि तेल विपणन कंपनियों को हुए कुल घाटे के लेखा परीक्षित आंकड़ें अभी प्राप्त होने हैं और सरकार इस मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 27, 2012, 15:10

comments powered by Disqus