पेशेवर कंपनियों को निवेश में तरजीह : सर्वे

पेशेवर कंपनियों को निवेश में तरजीह : सर्वे

पेशेवर कंपनियों को निवेश में तरजीह : सर्वेनई दिल्ली : देश में ज्यादातर संस्थागत निवेशक, सार्वजनिक उपक्रमों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों तथा प्रवर्तकों द्वारा नियंत्रित कंपनियों के बजाय पेशेवर तरीके से चलाई जा रही कंपनियों को निवेश में तरजीह देते हैं। उद्योग मंडल सीआईआई के सर्वे के अनुसार ऐसा माना जाता है कि पेशेवर कंपनियां निवेशकों के लिये ज्यादा रिटर्न देती हैं।

पेशेवर प्रबंधित कंपनियां वैसी फर्में होती हैं जिनके शेयरधारक संस्थागत निवेशक होते हैं। निवेशकों ने एक से चार के पैमाने के आधार पर पेशेवर कंपनियों में 3.73 का रिटर्न आंका है जबकि बहुराष्ट्रीय कंपनियों तथा प्रवर्तित नियंत्रित कंपनियों के मामले में क्रमश: 3.09 और 2.27 के रिटर्न का अनुमान व्यक्त किया है। सर्वे में सार्वजनिक उपक्रमों को निवेशकों के रिटर्न के लिहाज से 1.36 अंक प्राप्त हुए हैं जो सबसे खराब है।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सर्वे में बेहतर कारपोरेट कामकाज के मानकों के लिहाज से टाटा समूह सर्वोच्च पायदान पर है। उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी, इंफोसिस, एचयूएल, नेस्ले तथा लार्सन एंड टूब्रो का स्थान है। कुल मिलाकर कारपोरेट गवर्नेंस के मामले में बहुराष्ट्रीय कंपनियां शीर्ष पर हैं। उसके बाद पेशेवर इकाइयां, सार्वजनिक उपक्रम तथा प्रवर्तक नियंत्रित कंपनियों का स्थान है।

सर्वे में 84.2 प्रतिशत लोगों ने कहा कि निवेश निर्णय के लिये कॉरपोरेट कामकाज बेहतद महत्वपूर्ण है। 94 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि जिन कंपनियों का कॉरपोरेट कामकाज बेहतर है, वे वहां से अच्छे रिटर्न की उम्मीद करते हैं। सीआईआई ने यह सर्वे संस्थागत निवेशक सलाहकार सेवा (आईआईएएस) के सहयोग से किया है। सर्वे में शामिल लोगों में 57 प्रतिशत घरेलू तथा शेष विदेशी निवेशक हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 16, 2012, 19:28

comments powered by Disqus