पैसेंजर ट्रेनों में भी अब तत्काल आरक्षण की सुविधा । Tatkal reservation facility gets implemented in Passenger train by Indian railway

पैसेंजर ट्रेनों में भी अब तत्काल आरक्षण की सुविधा

पैसेंजर ट्रेनों में भी अब तत्काल आरक्षण की सुविधा नई दिल्ली : ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को आरक्षण की तत्काल सेवा उपलब्ध हो, इस इरादे से रेलवे ने तत्काल योजना को पैसेंजर ट्रेनों में भी शुरू करने का निर्णय किया है।

अब तक तत्काल बुकिंग की सुविधा राजधानी, दुरंतो और शताब्दी सहित सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू थी। तत्काल आरक्षण प्रथम श्रेणी और एसी प्रथम श्रेणी को छोड़कर सभी आरक्षित श्रेणियों में उपलब्ध था।

एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक रेलवे ने हालांकि यह स्पष्ट किया है कि यह योजना उन यात्री ट्रेनों में लागू होगी, जिनमें पिछले वित्तीय वर्ष में साठ प्रतिशत से ज्यादा सीटें भरी हों। तत्काल योजना के लिए ट्रेनों की पहचान की जिम्मेदारी क्षेत्रीय रेलवे पर छोड़ दी गई है। तत्काल योजना को 1997 में उन यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया गया था जिन्हें अचानक यात्रा करनी पड़ती है। ऐसे यात्रियों को दलालों के चंगुल से बचाने के इरादे से यह योजना शुरू की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 2, 2013, 19:55

comments powered by Disqus