प्याज के दाम में उछाल जारी, 60 रुपए प्रति किलो पहुंचा

प्याज के दाम में उछाल जारी, 60 रुपए प्रति किलो पहुंचा

प्याज के दाम में उछाल जारी, 60 रुपए प्रति किलो पहुंचानई दिल्ली : उत्पादक क्षेत्रों से आवक कम होने के कारण प्याज के दाम में उछाल जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में खुदरा कारोबार में इसका भाव बढ़कर 60 रुपये किलो तक पहुंच गया। प्याज को राजनीतिक रूप से संवेदनशील माना जाता है। दिल्ली में स्थानीय विक्रेता इसे 55-60 रुपये किलो पर बेच रहे हैं जबकि संगठित क्षेत्र की खुदरा दुकानों में इसके दाम अपेक्षाकृत कम हैं।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मदर डेयरी के 350 सफल स्टोर में प्याज 45 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। जबकि अन्य खुदरा बिक्री केन्द्रों पर प्याज 50 रुपये किलो पर उपलब्ध है। राष्ट्रीय बागवानी शोध एवं विकास फाउंडेशन (एनएचआरडीएफ) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में प्याज की आपूर्ति काफी घटकर 6,000 क्विंटल रह गई है जो 10 दिन पहले 11,480 क्विंटल थी।

आजादपुर मंडी के प्याज मर्चेन्ट व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्धिराज ने कहा, प्याज का थोक मूल्य 40..45 रुपये किलो हो गया। उत्पादक राज्यों से प्याज की आवक पिछले 8.10 दिनों में घटी है। बुद्धिराज ने कहा कि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से नई फसल की आवक सितंबर-अक्तूबर में होने की उम्मीद है।

बढ़ती कीमतों को लेकर चिंतित दिल्ली सरकार ने पहले से ही नागरिकों को राहत देने के लिए महानगर में 350 बिक्री केन्द्रों से उपयुक्त दरों पर प्याज की बिक्री शुर कर दी है।

इस बीच एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासालगांव में आपूर्ति घटने से प्याज की दरें बढ़कर 31.50 रपये प्रति किग्रा हो गई जो 31 जुलाई को 24 रुपये प्रति किलो पर थी। कम आपूर्ति के कारण पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के खुदरा बाजारों में भी प्याज की कीमत बढ़कर 50-55 रुपये किलो हो गई।

लासालगांव में प्याज की थोक कीमत इस स्तर पर दिसंबर 2010-जनवरी 2011 के दौरान पहुंची थीं। तब देश भर में प्याज की कीमत 100 रुपये किलो के स्तर को छू गई थीं जिसके बाद सरकार को प्याज के निर्यात पर रोक लगाने को बाध्य होना पड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 10, 2013, 21:15

comments powered by Disqus