प्याज के दाम में रिकार्ड उछाल, आयात के लिए निविदा

प्याज के दाम में रिकार्ड उछाल, आयात के लिए निविदा

प्याज के दाम में रिकार्ड उछाल, आयात के लिए निविदा नई दिल्ली : सहकारी संस्थान नाफेड ने घरेलू आपूर्ति बढ़ाने तथा कीमत पर अंकुश लगाने के लिए पाकिस्तान, ईरान, चीन तथा मिस्र से आयात के लिए वैश्विक निविदा जारी की। इस बीच, एक बार फिर प्याज का मूल्य देश के अधिकतर खुदरा बाजारों में 70 से 80 रुपये किलो पहुंच गया है।

प्याज का खुदरा भाव आज फिर 70 से 80 रुपये किलो पर पहुंच गया। यह कल के भाव के मुकाबले 10 रपये किलो अधिक है। राष्ट्रीय राजधानी तथा अन्य राज्यों में थोक भाव भी बढ़कर 45 से 55 रुपये किलो पर पहुंच गया। एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में थोक भाव मामूली रूप से बढ़कर 41.25 रुपये प्रति किलो हो गया।

सहकारी संस्थान ने कहा कि नाफेड पाकिस्तान, ईरान, चीन और मिस्र से प्याज के आयात को इच्छुक है। प्याज के आयात में अनुभव रखने वाले पक्ष मात्रा एवं मूल्य प्रति टन के साथ आयात की पेशकश कर सकते हैं। पेशकश करने की अंतिम तारीख 27 अगस्त है।

वैश्विक व्यापारियों को नाफेड की तरफ से 2013 में उत्पादित प्याज का आयात करना पड़ेगा। इसकी आपूर्ति दिल्ली में करनी होगी। पिछले करीब एक पखवाड़े से प्याज की कीमत ऊंची बनी हुई है। इसका कारण देश के सबसे बड़े उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में सूखे के कारण प्याज का उत्पादन कुछ कम रहने की आशंका है। इसके अलावा बारिश के कारण यातायात प्रभावित होने से राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु से भी आवक प्रभावित हुई है।

कीमत नियंत्रित करने के इरादे से सरकार ने न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 650 डालर प्रति टन निर्धारित किया है। साथ ही नाफेड को आयात का निर्देश दिया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 21, 2013, 15:50

comments powered by Disqus