Last Updated: Tuesday, June 12, 2012, 00:27
नई दिल्ली : वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स :एसएंडपी: की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि भारत ब्रिक देशों में अपनी निवेश ग्रेड रेटिंग गंवाने वाला संभवत: पहला राष्ट्र हो सकता है। ब्रिक में ब्राजील, रूस, भारत और चीन आते हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि आगामी महीनांे में आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं बढ़ेंगी।
एसएंडपी ने अपनी रिपोर्ट में चेताया है कि भारत की रेटिंग को सटोरिया ग्रेड में डाला जा सकता है। यही नहीं, पहली बार किसी वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने एक प्रकार से सरकार पर राजनीतिक टिप्पणी भी की है। मुखर्जी ने एसएंडपी की रिपोर्ट के कुछ घंटे बाद ही कहा कि मौजूदा स्थिति पूरी तरह सरकार के नियंत्रण में है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी महीनांे में देश में वृद्धि की संभावनाएं बलवती होंगी।
वित्त मंत्री ने एक बयान में कहा कि यह रिपोर्ट ताजा रेटिंग कार्रवाई पर आधारित नहीं है। एसएंडपी ने 25 अप्रैल को भारत की सार्वभौमिक ऋण रेटिंग जारी की थी जिसमें देश की दीर्घावधि की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को बीबीबी (माइनस) पर कायम रखा था। हालांकि उसने परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक किया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 12, 2012, 00:27