Last Updated: Saturday, July 7, 2012, 21:45
कोलकाता : देश की मुद्रा में पिछले कुछ समय में काफी तेज गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन भारत के लोगों को सच्चाई स्वीकार करना होगा और प्रति डॉलर लगभग 50 रुपये की विनिमय दर के साथ रहना सीखना होगा।
यह बात मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने शनिवार को कही। भारत चैम्बर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में यहां बसु ने कहा, कोई नहीं चाहता कि प्रति डॉलर 56-57 के आसपास रुपये के उतार-चढ़ाव रहे। लेकिन आपको सच्चाई स्वीकार करनी होगी। प्रति डॉलर 46/47 रुपये के दिन लद चुके हैं। अब प्रति डॉलर रुपया 50 या उसके नीचे रहेगा।
उन्होंने कहा कि रुपये में काफी गिरावट आई है, लेकिन इस गिरावट से रुपये को बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक डॉलर की काफी अधिक बिक्री नहीं कर सकता है, क्योंकि इससे बाजार में काफी अफरातफरी मच सकती है। उन्होंने कहा कि भारतीय उद्यमियों को रुपये में गिरावट का लाभ उठाने के लिए निर्यात बढ़ाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 7, 2012, 21:45