Last Updated: Sunday, August 12, 2012, 13:13

नई दिल्ली : समूह के लिए मूल्यों की अहमियत को रेखांकित करते हुए महिन्द्रा समूह के नवनियुक्त चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने कहा है कि उनके लिए प्रतिष्ठा उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि लाभ। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी नई भूमिका में उनके समक्ष चुनौतियां हैं लेकिन उत्साह भी है।
महिन्द्रा ने ई-मेल के जरिये सवालों के जवाब में कहा, ‘आगे काफी चुनौतियां हैं लेकिन साथ ही उत्साह भी है। हमारा समूह ऐसा है जिसने अपने मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया और उसे यह पता है कि सफलता के लिए प्रतिष्ठा उतना ही जरूरी है जितना कि लाभ।’ उन्होंने पिछले सप्ताह अपने चाचा केशुब महिन्द्रा से कृषि उपकरण से लेकर एयरोस्पेस जैसे विविध कारोबार से जुड़े 15.4 अरब डालर के समूह की कमान संभाली।
57 वर्षीय महिन्द्रा वर्ष 2003 से महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लि. के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रहे हैं। उन्होंने कहा कि समूह का मूल्य लोगों के उत्थान में यथासंभव मदद करना रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमारा समूह ऐसा है जो बड़े मकसद से काम करता है। समूह को विश्वास है कि वह लोगों को उनके उत्थान में हर जगह मदद कर सकता है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 12, 2012, 13:13