प्रतिस्पर्धा से मुद्रास्फीति नीचे आएगी - Zee News हिंदी

प्रतिस्पर्धा से मुद्रास्फीति नीचे आएगी



हैदराबाद  : सरकार ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक राष्ट्रीय निगमित प्रशासन नीति और राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नीति पेश करने की तैयारी की है। यह जानकारी कंपनी मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली ने दी।

 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नीति को उचित ढंग से लागू करने पर मुद्रास्फीति को काफी नीचे लाने और स्वस्थ मूल्य निर्धारण सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के अवार्ड समारोह के दौरान कल मोइली ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें फरवरी के अंत तक या मार्च के पहले सप्ताह में नीति कैबिनेट के समक्ष रखे जाने की उम्मीद है और इसकी घोषणा मार्च तक की जाएगी।’ उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा नीति को लागू किए जाने से अमेरिका में पेट्रोलियम के दाम घटकर कम से कम आधे रह गए हैं।  प्रतिस्पर्धा नीति का मसौदा मुख्यमंत्रियों के पास भेजा जा चुका है और उनके जवाब मिलने की प्रतीक्षा है।

 

मोइली ने कहा, ‘हम राष्ट्रीय निगमित प्रशासन नीति भी ला रहे हैं। यह 1991 में आर्थिक सुधारों के बाद सुधारों की एक दूसरी लहर साबित हो सकती है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 24, 2011, 14:26

comments powered by Disqus