प्रत्यक्ष कर संग्रह अप्रैल से जनवरी के दौरान 12% बढ़ा

प्रत्यक्ष कर संग्रह अप्रैल से जनवरी के दौरान 12% बढ़ा

नई दिल्ली : शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह अप्रैल से जनवरी के दौरान 12.49 फीसद बढ़कर करीब 3.90 लाख करोड़ रुपए हो गया जो बजट के सालाना 15 फीसद वृद्धि लक्ष्य से कम है। इससे नरमी का संकेत मिलता है। वित्त वर्ष 2011-12 की इसी अवधि में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 3.46 लाख करोड़ रुपए था।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जनवरी की अवधि में सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 4.55 लाख करोड़ रुपए रहा जो 2011-12 की इसी अवधि में 4.25 लाख करोड़ रुपए था।

हालांकि समीक्षाधीन अवधि में व्यक्तिगत आयकर संग्रह 13.81 फीसद बढ़कर 1.58 लाख करोड़ रुपए हो गया जबकि कापरेरेट कर 3.71 फीसद बढ़कर 2.96 लाख करोड़ रुपए रहा।

अप्रैल से जनवरी के दौरान संपत्ति कर संग्रह 2.85 फीसद बढ़कर 685 करोड़ रुपए जबकि प्रतिभूति हस्तांतरण कर 9.99 फीसद घटकर 3,731 करोड़ रुपए रहा।

आर्थिक नरमी के बावजूद सरकार ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि चालू वित्त वर्ष के लिए तय 5.70 लाख करोड़ रुपए प्रत्यक्ष कर संग्रह का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। प्रत्यक्ष कर में आयकर, कापरेरेट कर और संपत्ति कर शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 6, 2013, 22:46

comments powered by Disqus