प्रफुल्ल के लिए एयर इंडिया ने उठाया था घाटा - Zee News हिंदी

प्रफुल्ल के लिए एयर इंडिया ने उठाया था घाटा

नई दिल्ली : देश की सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने आखिरकार इस बात को मान लिया है कि अप्रैल 2010 में उसने तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के परिवार के लिए एक बड़े विमान की व्यवस्था की थी। एयर इंडिया ने यह व्यवस्था बेंगलुरु से मालदीव और मालदीव से बेंगलुरु की यात्रा के लिए की थी।

 

सूचना के अधिकार कानून के तहत मांगी गई जानकारी का जवाब देते हुए एयर इंडिया ने यह खुलासा किया है। पहले यह दावा किया गया था कि आईसी−965 में बिज़नेस क्लास की सात सीटें पहले से बुक होने से एयर इंडिया ने बिज़नेस क्लास की 20 सीटों वाले बड़े विमान एयरबस−320 की व्यवस्था की। ऐसा इसलिए किया गया ताकि पटेल की बेटी के ससुराल वालों को बिज़नेस क्लास में सीटें मुहैया कराई जा सकें। बेंगलुरु−मालदीव मार्ग पर आमतौर पर ए−319 विमान ही उड़ान भरते हैं जो ए−320 से छोटे हैं।

 

आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, पटेल के परिवार के लिए बड़ा विमान भेजने से बेंगलुरु से माले की यात्रा में बिजनेस क्लास की 6 और इकोनॉमी क्लास की 47 सीटें खाली रह गईं जबकि वापसी की यात्रा में बिजनेस क्लास की 8 और इकोनॉमी क्लास की 52 सीटें खाली थीं। इससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि एयर इंडिया को कितना घाटा उठाना पड़ा होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 22, 2012, 12:51

comments powered by Disqus