Last Updated: Sunday, December 11, 2011, 05:19
मुंबई: देश की आठ प्रमुख कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 65,884 करोड़ रुपए की कमी आई। इसमें सर्वाधिक नुकसान आरआईएल को हुआ।
हालांकि साफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस और देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 536 करोड़ रुपए बढ़कर 1,55,387 करोड़ रुपए हो गया जबकि एसबीआई का बजार पूंजीकरण 16,425 करोड़ रुपए बढ़कर 1,36,217 करोड़ रुपए हो गया।
बहरहाल, पिछले सप्ताह आरआईएल का बाजार पूंजीकरण बंबई स्टाक एक्सचेंज में 18,115 करोड़ रुपए घटकर 2,47,368 करोड़ रुपए रह गया।
टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 744 करोड़ रुपए घटकर 2,29,327 करोड़ रुपए रह गया जबकि ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 5,432 करोड़ रुपए घटकर 2,23,897 करोड़ रुपए हो गया।
कोल इंडिया लिमिटेड का बाजार मूल्य 11,212 करोड़ रुपए घटकर 2,00,007 करोड़ रुपए हो गया जबकि आईटीसी का बाजार मूल्यांकन इस दौरान 7,120 करोड़ रुपए कम हुआ और कुल बाजार पूंजीकरण 1,53,413 करोड़ रुपए रह गया। एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण भी 4,988 करोड़ रुपए घटकर 1,36,998 करोड़ रह गया।
इधर, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 11,943 करोड़ रुपए घटकर 1,36,217 करोड़ रुपए रह गया जबकि एचडीएफसी बैंक को 4,898 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और इसका बाजार पूंजीकरण 1,03,976 करोड़ रुपए रह गया।
बाजार में कमजोरी के बीच बेंचमार्क सेंसेक्स में इस सप्ताह के दौरान करीब चार फीसद की गिरावट दर्ज हुई।
गिरावट के बावजूद आरआईएल सबसे अधिक बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी बनी रही जबकि दूसरे स्थान पर टीसीएस रही। इसके बाद क्रमश: ओएनजीसी, सीआईएल, इंफोसिस, आईटी, एनटीपीसी, भारतीय, एसबीआई तथा एचडीएफसी बैंक का स्थान रहा।
(एजेंसी )
First Published: Sunday, December 11, 2011, 10:57