प्रमुख उद्योगपतियों से गुरुवार को मिलेंगे राहुल

प्रमुख उद्योगपतियों से गुरुवार को मिलेंगे राहुल

प्रमुख उद्योगपतियों से गुरुवार को मिलेंगे राहुल नई दिल्ली : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पार्टी उपाध्यक्ष बनने के करीब एक महीने के बाद पहली बार गुरुवार को राजधानी में देश के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ संवाद करेंगे। वह उद्योगमंडल सीआईआई के सम्मेलन में इस समय नरमी के दौर में फंसी देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के संबंध में अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत कर सकते हैं।

सीआईआई के इस आयोजन में गांधी को पहली बार भारतीय उद्योग से मुलाकात का मौका मिलेगा।

बयालीस वर्षीय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वाषिर्क बैठक के दूसरे दिन 45 मिनट के एक सत्र को संबोधित करेंगे। इसमें भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील भारती मित्तल, गोदरेज समूह के अध्यक्ष आदि गोदरेज और विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी मौजूद रहेंगे।

सीआईआई का वाषिर्क अधिवेशन तीन अप्रैल को शुरू हो रहा है।

सीआईआई की वाषिर्क बैठकों में विभिन्न राजनैतिक दलों की हस्तियां भाग लेती रही हैं। यह देश के उद्योग जगत और राजनीतिक नेतृत्व के बीच खुली परिचर्चा और संवाद का एक बड़ा अवसर होता है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले कुछ वर्षों में इस बैठक में दो बार हिस्सा ले चुकी हैं।

सीआईआई की इस साल की सालाना आम बैठक का उद्घाटन बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह करेंगे। सीआईआई सम्मेलन में खाद्य सुरक्षा और औद्योगीकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

उल्लेखनीय है कि पार्टी उपाध्यक्ष नियुक्त होने के तुरंत बाद राहुल ने ‘एक युवा और अधीर भारत’ की बात की थी जो सरकारी काम-काज, निर्णय प्रक्रिया, प्रशासन और राजनीति में अपनी बड़ी भागीदारी की मांग कर रहा है।

राहुल ने उस समय व्यवस्था में पूरी तरह से परिवर्तन की जरूरत पर बल दिया था ताकि भ्रष्टाचार जैसी बुराई को खत्म किया जा सके। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 19:42

comments powered by Disqus