Last Updated: Saturday, August 24, 2013, 19:35
मुंबई : सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कई बैंक उंचे रिटर्न के जरिये प्रवासी भारतीयों को लुभा रहे हैं। रिजर्व बैंक द्वारा हाल में एनआरआई जमा पर नियमों को उदार किए जाने के बाद एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक और आईडीबीआई बैंक ने एनआरआई जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।
एक्सिस बैंक ने कहा है कि उसने तीन साल से अधिक की एनआरआई मियादी जमा (एफसीएनआर-बी) पर 17 अगस्त से ब्याज दरों में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा बैंक ने तीन साल से अधिक एनआरई मियादी जमा पर ब्याज दरें आधा से पौन फीसदी बढ़ाई हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक ने कहा है कि उसने एफसीएनआर-बी और एनआरई जमा पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। इसी तरह केरल के फेडरल बैंक ने निवासी और एनआरआई जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। छोटे आकार के डीसीबी बैंक ने एनआरई मियादी जमा पर ब्याज दरों में चौथाई से छह प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 24, 2013, 19:35