प्राइवेट बैंक बढ़ा रहे हैं कर्मचारी, पिछले साल हुई थी 15000 नियुक्तियां

प्राइवेट बैंक बढ़ा रहे हैं कर्मचारी, पिछले साल हुई थी 15000 नियुक्तियां

प्राइवेट बैंक बढ़ा रहे हैं कर्मचारी, पिछले साल हुई थी 15000 नियुक्तियांनई दिल्ली : निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक बड़े पैमाने पर नियुक्ति कर रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी बैंक समेत निजी क्षेत्र के पांच प्रमुख बैंकों ने ही पिछले वित्त वर्ष में 15,000 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त किया। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक तथा कोटक मंहिंद्रा बैंक के कर्मचारियों के विस्तृत ब्योरे के विश्लेषण से यह भी पता चला है कि कर्मचारी उत्पादकता के मामले में नई नियुक्तियों से इन बैंकों को खासा फायदा हो रहा है। साथ ही सभी पांच बैंकों की कर्मचारियों के उपर सालाना खर्च भी बढ़ा है।

इन पांच बैंकों ने पिछले वित्त वर्ष 2012-13 में 15,823 कर्मचारियों को नियुक्त किया। इसके साथ इनके कर्मचारियों की संख्या बढ़कर करीब दो लाख हो गयी है। पांच बैंकों में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों की संख्या पिछले वित्त वर्ष के अंत तक सर्वाधिक 69,065 कर्मचारी रही। वहीं निरपेक्ष रूप से एक्सिस बैंक ने सर्वाधिक 6,163 कर्मचारियों को नियुक्त किया है।

बैंकों की सालाना रपटों के अनुसार जहां एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों की संख्या में पिछले वित्त वर्ष में 2,989 कर्मचारियों की वृद्धि हुई वहीं आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों की संख्या 3,789 बढ़कर 62,065 रही। एक्सिस बैंक के कर्मचारियों की संख्या मार्च 2013 के अंत में बढ़कर 37,901 रही वहीं यस बैंक तथा कोटक महिंद्रा ने भी आलोच्य वित्त वर्ष के दौरान क्रमश: 1,382 तथा 1,500 कर्मचारियों को नियुक्त किया। कुल मिलाकर 31 मार्च 2013 के अनुसार पांच बैंकों के कुल कर्मचारियों की संख्या 1,99,555 रही।

पांचों बैंकों का कर्मचारियों के उपर पिछले वित्त वर्ष के दौरान कुल 13,000 करोड़ रपये का खर्च हुआ। यह इससे पूर्व वित्त वर्ष 2011-12 के मुकाबले 1,700 करोड़ रुपये अधिक है। कर्मचारियों की वृद्धि तथा कर्मचारियों के उपर कुल व्यय के मामले में एचडीएफसी बैंक आगे रहा। इन पांच बैंकों का प्रति कर्मचारी लाभदायकता में सुधार दर्ज किया गया है। साथ ही चार बैंकों के मामले में प्रति कर्मचारी कारोबार बढ़ा है।

एकमात्र एक्सिस बैंक का कारोबार प्रति कर्मचारी 2012-13 में मामूली रूप से घटकर 12.15 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 12.76 करोड़ रुपये था। प्रति कर्मचारी लाभ के मामले में यस बैंक सबसे उपर रहा। उसका प्रति कर्मचारी 21 लाख रुपये था। इसके बाद क्रमश: एक्सिस बैंक (15 लाख रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (14 लाख रुपये), एचडीएफसी बैंक तथा कोटक महिंद्रा (10-10 लाख रुपये) का स्थान रहा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 16, 2013, 19:23

comments powered by Disqus