Last Updated: Monday, October 15, 2012, 12:58

नई दिल्ली : गैर ब्रांडेड या साधारण ईंधन के मुकाबले कीमत में भारी अंतर के चलते सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने प्रीमियम या ब्रांडेड पेट्रोल और डीजल का उत्पादन लगभग बंद कर दिया है। सरकार ने पिछले महीने गैर.ब्रांडेड पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 5.50 रुपये तक घटाकर 9.28 रुपये प्रति लीटर कर दिया, जबकि ब्रांडेड पेट्रोल पर इसने 15.96 रुपये प्रति लीटर के उत्पाद शुल्क में कटौती नहीं की।
इससे ब्रांडेड पेट्रोल और डीजल की कीमतें उंची बनी हुई हैं। दिल्ली में ब्रांडेड डीजल की कीमत 43 प्रतिशत बढ़कर 65.81 रुपये पहुंच चुकी हैं, जबकि प्रीमियम पेट्रोल की कीमतें 9 प्रतिशत तक बढ़कर औसतन 77.58 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
वहीं दूसरी ओर, नयी दिल्ली में गैर.ब्रांडेड पेट्रोल 67.90 रुपये प्रति लीटर और गैर ब्रांडेड डीजल 46.95 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है। यहां पेट्रोटेक 2012 सम्मेलन में इंडियन आयल कारपोरेशन के निदेशक (मार्केटिंग) मार्कंड नेने ने कहा, बिक्री लगभग जीरो है। इन कीमतों पर प्रीमियम डीजल या पेट्रोल का कोई खरीदार नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 12:58