Last Updated: Sunday, April 8, 2012, 04:48
नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनियों ने फरवरी महीने में 74.4 लाख नये मोबाइल ग्राहक जोड़े और देश में दूरसंचार उपयोक्ताओं की संख्या बढ़कर 94.35 करोड़ हो गई है।
दूरसंचार नियामक ट्राई ने कहा कि आलोच्य महीने में आइडिया सेल्यूलर को सबसे अधिक 25.8 लाख नये ग्राहक मिले। इससे देश में मोबाइल कनेक्शनों की संख्या बढकर 91.12 करोड़ हो गई है। पिछले महीने में यह संख्या 90.37 करोड़ थी।
आलोच्य महीने में यूनिनोर, सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज, वीडियोकान तथा लूप के ग्राहकों की संख्या भी बढी जबकि उच्चतम न्यायालय ने दो फरवरी को अपने फैसले में इन कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए थे।
देश में कुल दूरसंचार घनत्व (प्रति 100 लोगों पर टेलीफोन) फरवरी में बढ़कर 78.10 प्रतिशत हो गया। यह अलग बात है कि विजिटर लोकेशन रजिस्टर (वीएलआर) डेटा के आधार पर सक्रिय मोबाइल ग्राहकों की संख्या फरवरी 2012 में 67.065 करोड़ आंकी गई।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 8, 2012, 10:18