Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 08:17
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की फरवरी माह में बिक्री 6.54 प्रतिशत बढ़कर 1,18,949 इकाई पर पहुंच गई है। इससे पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 1,11,645 कारें बेची थीं।
फरवरी में कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में घरेलू बाजार की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। माह के दौरान मारुति ने घरेलू बाजार में 1,07,653 वाहन बचे। कंपनी के बयान में कहा गया है कि पिछले साल इसी माह में उसने घरेलू बाजार में 1,01,543 वाहन बेचे थे। इस तरह घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री में 6.53 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
कंपनी ने कहा है कि फरवरी में घरेलू बाजार में दर्ज बिक्री का आंकड़ा उसका दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। मार्च, 2011 में कंपनी ने घरेलू बाजार में सबसे अधिक 1,10,424 कारें बेची थीं। इसी तरह फरवरी में मारुति का निर्यात 11.82 प्रतिशत बढ़कर 11,296 इकाई पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी महीने में 10,102 इकाई रहा था।
घरेलू बाजार में कंपनी की कुल यात्री कार बिक्री का आंकड़ा 7.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 94,118 इकाई पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी मरीने में 87,851 इकाई रहा था। हालांकि, फरवरी में कंपनी की मिनी वर्ग की कारों, एम 800, अल्टो, ए स्टार और वैगन आर की बिक्री 8.24 प्रतिशत घटकर 49,104 इकाई रह गई, जो फरवरी, 2011 में 53,515 इकाई रहा था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 13:48