फाक्सवैगन SUV का नया वर्जन पेश, कीमत 58.5 लाख

फाक्सवैगन SUV का नया वर्जन पेश, कीमत 58.5 लाख

नई दिल्ली : यूरोपीय वाहन कंपनी फाक्सवैगन ने यहां स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) का नया संस्करण तुअरेग आज पेश किया। दिल्ली में इसकी कीमत 58.5 लाख रुपए है। कंपनी के बयान के अनुसार यह गाड़ी डीजल संस्करण में सितंबर के अंत से मिलने लगेगी।

फाक्सवैगन के प्रबंध निदेशक (यात्री कार) अरविंद सक्सेना ने कहा, ‘हमारी वृद्धि योजना में भारत प्रमुख बाजार है और नये उत्पाद पेश होने से यह साबित होता है कि हम भारतीय ग्राहकों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध हैं।’ यह वाहन 12.08 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 27, 2012, 21:51

comments powered by Disqus