फिच ने 5 यूरोपीय देशों की रेटिंग घटाई - Zee News हिंदी

फिच ने 5 यूरोपीय देशों की रेटिंग घटाई

मास्को: वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने बेल्जियम, साइप्रस, इटली, स्पेन और स्लोवेनिया की साख रेटिंग घटा दी। फिच ने यूरोपीय संघ के दो महत्वपूर्ण देशों इटली और स्पेन की रेटिंग दो बिंदु घटाकर क्रमश: ए- और ए कर दी। फिच ने बेल्जियम, स्लोवेनिया और साइप्रस की भी रेटिंग घटाई।

 

एजेंसी ने पांचों देशों के आर्थिक अनुमानों की रेटिंग भी घटाकर नकारात्मक कर दी। इसका अर्थ यह है कि अगले दो सालों में इन देशों की रेटिंग को फिर घटाए जाने की 50 फीसदी सम्भावनाएं हैं।

 

एजेंसी ने 16 दिसम्बर 2011 को पांचों देशों को नकारात्मक निगरानी सूची में शामिल किया था। रेटिंग घटाने के बाद इन्हें सूची से बाहर कर दिया गया।

 

दुनिया की तीन बड़ी रेटिंग एजेंसियों एसएंडपी, मूडीज और फिच के मुख्यालय अमेरिका में हैं। तीनों एजेंसियां निजी कम्पनी हैं।   (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 28, 2012, 18:25

comments powered by Disqus