फिच ने खुदरा क्षेत्र की साख को घटाया

फिच ने खुदरा क्षेत्र की साख को घटाया

मुंबई : रेटिंग एजेंसी फिच ने घरेलू खुदरा क्षेत्र की साख स्थिर से घटाकर नकारात्मक कर दी है। फिच की रिपोर्ट के मुताबिक खुदरा क्षेत्र के परिदृश्य को संशोधित कर स्थिर से नकारात्मक कर दिया गया है। खर्च में निरंतर गिरावट को देखते हुए रेटिंग घटाई गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में नई दुकानें खोलने जैसे कार्यों’ के लिए खुदरा इकाइयों को अधिक कोष की जरूरत पड़ेगी। खराब कारोबारी स्थिति से खुदरा कंपनियों के ऋण साख पर नकारात्मक असर पड़ेगा। इसके साथ ही रेटिंग एजेंसी ने रीयल एस्टेट क्षेत्र के इस साल दूसरी छमाही के लिए परिदृश्य नकारात्मक कर दिया है। इसका कारण मांग का कमजोर होना, निर्माण लागत अधिक होना तथा नकदी दबाव है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 00:11

comments powered by Disqus