Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 16:14

नई दिल्ली : रेटिंग एजेंसी फिच ने मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की दीर्घकालिक राष्ट्रीय रेटिंग को उच्चतम ग्रेड की गुरुवार को पुष्टि की। फर्म ने कंपनी की मजबूत नकदी स्थिति तथा कारोबार से नकदी प्रवाह की उसकी क्षमता को देखते हुए यह रेटिंग दी है।
रेटिंग एजेंसी ने कंपनी की राष्ट्रीय दीघकालिक रेटिंग को स्थिर परिदृश्य के साथ एएए रखने का एक बार फिर अनुमोदन किया।
फिच के बयान में कहा गया है कि कंपनी की दीर्घकालिक विदेशीमुद्रा के मामले में डिफाल्ट रेटिंग को भी बीबीबी माइनस तथा एलटी लोकल करंसी आईडीआर को बीबीबी रखा गया है। यह रेटिंग कमश: स्थिर व मजबूत परिदृश्य बतातीं हैं।
फर्म का कहना है कि यह रेटिंग तेल एवं गैस क्षेत्र में कंपनी के मजबूत कारोबार को परिलक्षित करती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 5, 2012, 21:52