Last Updated: Tuesday, June 4, 2013, 15:57

नई दिल्ली : भारत की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) अपने फिनलैंड के कार्यालय से 290 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। वहां के कर्मचारियों को इसे रोजगार के आवसर भारत ले जाने की योजना के रुप में देख रहे हैं। टीसीएस का वहां का कार्यालय हेलसिंकी में है। फिनलैंड में कंपनी के करीब 800 कर्मचारी हैं। कंपनी छंटनी के बारे में वहां कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रही है। फिनलैंड के पेशेवर इंजीनियरों के संगठन (यूआईएल) ने दावा किया कि करीब 412 लोगों की नौकरी दांव पर है। टीसीएस ने कहा कि यह उनका आंकड़ा गलत है।
टीसीएस में छंटनी के बारे में पूछने पर यूआईएल के निदेशक इस्मो कोक्को ने प्रेट्र से कहा ‘‘जहां तक मुझे ध्यान है . 412, मेरा मानना है कि यह संख्या सही है।’’ संपर्क करने पर टीसीएस के प्रवक्ता ने कहा ‘‘सूची के अधिक से अधिक 290 कर्मचारी प्रभावित हो सकते हंै, न कि उतनी संख्या जितनी आपने बतायी है। वह संख्या बिल्कुल गलत है।’ टीसीएस प्रबंधन की इस पहल से जुड़े कुछ जानकारों का मानना है कि 290 से भी कम कर्मचारियों की छंटनी होगी।
इस साल अप्रैल में टीसीएस के फिनलैंड दफ्तर में करीब 160 कमर्चारियों ने छंटनी के खिलाफ विरोध किया था। इन कर्मचारियों को मार्च में नोकिया ने टीसीएस में भेजा था। ये कर्मचारी एस्पो, सालो, टाम्पेरी और आउलू में हैं।
घटना के जानकार सूत्रों ने बताया ‘‘25 अप्रैल को फिनलैंड में नोकिया के परिसरों में स्थित टीसीएस के सभी दफ्तरों में कर्मचारियों ने अचानक बहिर्गमन किया था। उनमें गुस्सा था कि उन्हें धोखा दिया गया है। उन्हें लगता है कि टीसीएस को अपना रंग दिखाने में सिर्फ सात हफ्ते लगे। कई लोगों का मानना है कि नोकिया ने छंटनी और बेकार काम टीसीएस के मत्थे डाल दिया है।’’ नोकिया ने जनवरी में कर्मचारियों को टीसीएस और एचसीएल में भेजने की घोषणा की थी। नोकिया ने 820 कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जिनमें से टीसीएस के पास 560 और एचसीएल के पास 230 कर्मचारी गए। इसके अलावा नोकिया ने अपने सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र से 300 कर्मचारियों की छंटनी की थी।
टीसीएस के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने इस वर्ष 23 अप्रैल को फिनलैंड में कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ बात शुरू की। यह बातचीत टीसीएस फिनलैंड के परिचालन को कुछ मामलों में दुरुस्त करने औद उन्हें कंपनी के सुस्थापित वैश्विक माडल के अनुरूप ढालने के संबंध में थी। इस प्रक्रिया में , ‘इस प्रक्रिया से फिनलैंड टीसीएस के अधिक से अधिक 290 कर्मचारी प्रभावित होंगे। हमरी मंशा है कि इसमें से जहां तक संभव हो अधिक से अधिक कर्मचारियों को कहीं और रोजगार पर लगाया जा सके।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 4, 2013, 15:57