फिर ठिठका बाज़ार, कारोबार सुस्त रहा - Zee News हिंदी

फिर ठिठका बाज़ार, कारोबार सुस्त रहा

मुंबई : मंगलवार को 350 अंकों की छलांग लगाने के बाद बुधवार को एक बार फिर बाजार ठिठक गया. पूरे दिन शेयर बाजार असमंजस में और एक दायरे के अंदर ही दिखा. माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व चेयरमैन बेन बर्नान्के आज ऑपरेशन ट्विस्ट की घोषणा कर सकते हैं. सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली कमजोरी नजर आई. हालांकि कल पिछड़ गए छोटे और मझौले शेयरों ने आज तेज दौड़ लगाई है.

कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 34 अंकों की गिरावट लेकर 17,065 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 7 अंक टूटकर 5,133 के स्तर पर बंद हुआ.

बाजार के कारोबार में मारुति, हीरो मोटोकॉर्प और हिंडाल्को के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स और एचयूएल में 1-2 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुए. टाटा स्टील, बीएचईएल, आईटीसी, जिंदल स्टील, एलएंडटी, डीएलएफ और टाटा पावर में भी बिकवाली का दबाव रहा.

हालांकि जेपी एसोसिएट्स, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, विप्रो, एसबीआई, सन फार्मा, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और सिप्ला के शेयर 0.3-2 फीसदी की मजबूती पर बंद हुए. (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 21, 2011, 16:51

comments powered by Disqus