फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, 1.55 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा

फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, 1.55 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा

फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, 1.55 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगानई दिल्ली : पेट्रोल के दाम में रविवार को 1.55 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई। रुपए की विनिमय दर में गिरावट के कारण तेल आयात महंगा होने से पिछले छह सप्ताह में ईंधन के दाम में चौथी बार वृद्धि की गयी है।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 1.55 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की। इसमें मूल्य वर्धित कर (वैट) शामिल नहीं हैं। बढ़ी हुई दरें रविवार मध्य रात्रि से प्रभावी होंगी।

बहरहाल, दाम में वास्तविक वृद्धि विभिन्न-विभन्न शहरों में वहां के स्थानीय कर के अनुसार अलग-अलग होंगी।

इसके कारण दिल्ली में पेट्रोल का दाम 1.86 रुपए प्रति लीटर बढ़कर 70.44 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। फिलहाल यह 68.58 रुपए प्रति लीटर है।

जून से यह चौथी वृद्धि है। इससे पहले, तेल कंपनियों ने एक जन को 75 पैसे, 16 जून को 2 रुपए प्रति लीटर तथा 29 जून को 1.82 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की थी।

कीमत की समीक्षा लागत में बदलाव के आधार हर पखवाड़े की जाती है। इस लिहाज से मूल्य की समीक्षा मंगलवार को होनी थी लेकिन इसे एक दिन पहले ही बढ़ा दिया गया।

बहरहाल, डीजल के दाम में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस ईंधन के मूल्य की समीक्षा माह के अंत में होनी है। हाल की वृद्धि से पूर्व में पेट्रोल के दाम में जो चार बार कटौती की गयी थी, उसका लाभ खत्म हो गया है। दरों में कटौती के कारण मई में पेट्रोल की कीमत 63.01 रुपए प्रति लीटर हो गयी थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 14, 2013, 17:41

comments powered by Disqus