Last Updated: Tuesday, January 8, 2013, 15:35

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: आम जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ने वाली है। एक टीवी चैनल के रिपोर्ट के मुताबिक सरकार जल्दी ही डीजल के दाम में 2 रुपये से लेकर 3 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर सकती है। हो सकता है कि एलपीजी सिलेंडर के भी दामों में भी इजाफा किया जाए। न्यूज चैनल सीएनएन आईबीएन के मुताबिक प्रति एलपीजी गैस सिलेंडर पर 50 रुपये से 75 रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है।
रिपोर्ट में यह कहा गया है कि इस बढ़ोतरी को केलकर समिति की सिफारिशों के आधार पर किया जा सकता है। समिति ने डीजल की कीमतों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के साथ घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने की भी सिफारिश की है।
डीजल की कीमत इस समय दिल्ली में 47.15 रपये प्रति लीटर है। इसमें 14 सितंबर को 5.63 रपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। केरोसिन के दाम जून 2011 के बाद से नहीं बढ़ाये गये है और दिल्ली में राशन की दुकानों पर इसकी कीमत फिलहाल 14.79 रपये प्रति लीटर है।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां इस समय डीजल की बिक्री 10.16 रपये प्रति लीटर, केरोसीन 32.17 रपये प्रति लीटर तथा एलपीजी की बिक्री उनके अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम के मुकाबले 490.50 रपये प्रति सिलेंडर के नुकसान पर कर रही हैं।
First Published: Tuesday, January 8, 2013, 10:30