फिर भी एयर इंडिया पर ही भरोसा - Zee News हिंदी

फिर भी एयर इंडिया पर ही भरोसा

नई दिल्ली : बार-बार की हड़ताल और बढ़ते ऋण बोझ के बावजूद यात्रियों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया सबसे भरोसेमंद ब्रांड है और उसके मुकाबले दूसरी निजी कंपनियों नहीं ठहरती।

 

एक ताजा सर्वेक्षण में देश की विमानन कंपनियों के ब्रांड ट्रस्ट इंडेक्स में एयर इंडिया को पहले नंबर पर रखा गया है और जबकि जेट एयरवेज को दूसरा व स्पाइसजेट को तीसरा स्थान मिला है। लेकिन एयर इंडिया तथा अन्य कंपनियों को मिले अंकों में भारी अंतर है।

 

यह निष्कर्ष अनुसंधान फर्म ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी (टीआरए) ने अपनी सालाना ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट में निकाला है। टीआरए के सीईओ एन चंद्रमौली ने रपट जारी करने के अवसर पर कहा, एयर इंडिया पर भरोसा भारत सरकार पर भरोसे जैसा है। हवाई यात्री जहां तक संभव हो इस कंपनी ब्रांड में सबसे अधिक भरोसा जताते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 17, 2012, 15:34

comments powered by Disqus