फिर मंदी की गिरफ्त में जाने से बचा ब्रिटेन

फिर मंदी की गिरफ्त में जाने से बचा ब्रिटेन

लंदन : ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था लगातार तीसरी बार मंदी की गिरफ्त में जाने से बच गई। वर्ष 2013 की पहली तिमाही में सेवा क्षेत्र की बदौलत ब्रिटेन की आर्थिक वृद्धि उम्मीद से अधिक 0.3 प्रतिशत रही।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) ने गुरुवार को कहा कि 2013 की पहली तिमाही में ब्रिटेन में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 0.3 प्रतिशत रही। यह विशेषज्ञों के 0.1 फीसद के वृद्धि दर के अनुमान से कहीं अधिक है। जीडीपी की वृद्धि दर बढ़ने का मतलब है कि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था लगातार दो तिमाहियों में गिरावट से बच गई। इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था पांच साल में एक के बाद एक तीसरी बार मंदी की गिरफ्त में चली जाएगी।

ब्रिटेन की इस वृद्धि के पीछे उसके मजबूती सेवा क्षेत्र के मजबूत प्रदर्शन का योगदान माना जा रहा है। इसमें पिछली तिमाही में 0.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस वृद्धि को ब्रिटेन के चांसलर जार्ज ओस्बार्न के कड़े मित्वययिता उपायों का परिणाम माना जा रहा है। हालांकि, वाणिज्य मंत्री विंसे केबल ने आम राहत के बीच सावधानी बरतने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि आज के आंकड़े उत्साहजनक है, रोजगार तथा दूसरे क्षेत्रों के आंकड़े के संकेतों को देखते हुए यह लगता है कि चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रहीं हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 25, 2013, 23:31

comments powered by Disqus