फिर लुढका बाजार, सेंसेक्स 16 हजार से नीचे - Zee News हिंदी

फिर लुढका बाजार, सेंसेक्स 16 हजार से नीचे

मुंबई: संस्थागत और खुदरा निवेशकों की भारी बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में करीब 232 अंक लुढ़ककर 16,000 अंक के नीचे चला गया।

 

तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 231.97 अंक या 1.44 प्रतिशत गिरकर 15,838.51 पर खुला। सेंसेक्स कल करीब 40 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

 

इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73.80 अंक या 1.51 प्रतिशत गिरकर 4,796.40 अंक पर खुला। कारोबारियों के अनुसार यूरो क्षेत्र में ऋण संकट को लेकर चिंता तथा यूनान में राजनीतिक अनिश्चितता एवं स्पेन के मंदी की गिरफ्त में आने की खबर से वैश्विक बाजार में कमजोर रूख रहा। इसे देखते हुए संस्थागत निवेशकों की बिकवाली की जिसका असर बाजार पर पड़ा।

 

इसके अलावा रुपये की विनिमय दर में गिरावट का भी बाजार धारणा पर असर पड़ा है। रुपया कल 54.47 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 54.60 तक चला गया था।  (एजेंसी)

First Published: Friday, May 18, 2012, 16:10

comments powered by Disqus