फिर लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 16000 के नीचे - Zee News हिंदी

फिर लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 16000 के नीचे

मुंबई :  वैश्विक बाजार में कमजोर रूख के बीच निवेशकों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज शुरूआती कारोबार में 220 अंक की गिरावट के साथ खुला। बाजार में थोड़ी तेजी आने के बाद निवेशकों ने आज मुनाफावसूली की जिसका बाजार पर असर पड़ा।

 

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 220.70 अंक या 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,844.72 अंक पर खुला। सेंसेक्स कल 119.32 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 67.45 अंक या 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,744.90 अंक पर खुला।

 

धातु, प्रौद्योगिकी तथा बैंकिंग समेत सभी खंडवार सूचकांक में 1.54 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गयी।
कारोबारियों के अनुसार बाजार में आयी कल थोड़ी तेजी के बाद संस्थागत और खुदरा निवेशकों ने मुनाफावसूली की जिसका बाजार धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा। इसके अलावा वैश्विक बाजार में कमजारे रूख का भी बाजार पर असर पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 10:13

comments powered by Disqus