फिलहाल पेट्रोल के दाम घटाने की हालत नहीं: रेड्डी

फिलहाल पेट्रोल के दाम घटाने की हालत नहीं: रेड्डी

फिलहाल पेट्रोल के दाम घटाने की हालत नहीं: रेड्डीज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : सरकार ने एक तरह से शुक्रवार को स्‍पष्‍ट संकेत दे दिया कि पेट्रोल के दाम तत्काल नहीं घटाए जाएंगे। सरकार ने अपना इरादा साफ करते हुये आज कहा कि पेट्रोल के बढ़े दाम वापस लेने का तुरंत उसका कोई इरादा नहीं है, ऐसा कोई भी कदम उठाने से पहले वह अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल मूल्यों और रुपया डालर की विनिमय दर के रुझान को कुछ दिन देखेगी।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिलहाल दाम घटाने की हालत में नहीं हैं। ईंधन कीमतों में वृद्धि हमारे (सरकार) नियंत्रण में नहीं है। लगातर बढ़ते घाटे के चलते ही तेल कंपनियों ने ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। हालांकि इस हालात पर अभी हम कुछ दिन नजर रखेंगे।


उन्हों ने कहा कि सरकार इस मद में बढ़ते घाटे के प्रति ज्यादा दिनों तक उदासीन नहीं रह सकती है। रुपये के अवमूल्यन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम बढ़ने से दिक्कत हो रही है। जिसके चलते पेट्रोल कीमतों में इजाफा अपरिहार्य हो गया। उन्हों ने कहा कि राज्ये सरकारों से इस संदर्भ में बात की जाएगी। तेल के दाम बढ़ना राष्ट्रीय समस्या है और राज्य सरकारें टैक्स कम कर सकती हैं। ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके।

उन्‍होंने कहा कि केंद्र और राज्यै सरकारों को बात करना पड़ेगा। मौजूदा हालात में तेल सेक्टर दोहरी विपदा झेल रहा है। तेल कंपनियों को रोजाना कई करोड़ का घाटा सहना पड़ रहा है। हम उपभोक्ता‍ओं की परेशानियों से वाकिफ हैं। उन्हों ने यह भी कहा कि पुरानी समस्यांओं का हल तुरंत नहीं निकाला जा सकता है।

जयपाल रेड्डी ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अगले कुछ दिनों में वह एक स्पष्ट रुख अपनाएगी। पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए रेड्डी ने पत्रकारों से कहा कि मैं अगले कुछ दिनों में आप लोगों के समक्ष एक स्पष्ट रुख के साथ उपस्थित होउंगा।

रेड्डी ने कहा कि उन्होंने इस मसले पर केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से बातचीत की है और करों में कटौती की सम्भावनाएं तलाशने के लिए वह राज्य सरकारों के साथ सलाह-मशविरा करेंगे ताकि आम आदमी पर बोझ कम किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि सरकार की नियंत्रण वाली तेल विपणन कम्पनियों ने बुधवार को पेट्रोल की कीमत में करों को छोड़कर प्रतिलीटर 6.28 रुपये की बढ़ोतरी की। दिल्ली में यह बढ़ोतरी प्रतिलीटर 7. 54 रुपये हुई है।

First Published: Friday, May 25, 2012, 23:22

comments powered by Disqus