Last Updated: Wednesday, August 14, 2013, 15:06
नई दिल्ली : वर्ष 2013 की दूसरी तिमाही में दुनियाभर में बिक्री के मामले में स्मार्टफोन ने फीचर फोन को पीछे छोड़ दिया और इस दौरान स्मार्टफोन की बिक्री 46.5 प्रतिशत बढ़कर 22.5 करोड़ इकाइयों पर पहुंच गई।
वहीं दूसरी ओर, फीचर फोन की बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 21 करोड़ इकाइयों पर आ गई। यह जानकारी अनुसंधान फर्म गार्टनर ने दी। यह पहली बार है कि बिक्री में स्मार्टफोन ने फीचर फोन को पछाड़ दिया। विश्वभर में 2013 की दूसरी तिमाही में मोबाइल फोन की कुल बिक्री 43.5 करोड़ इकाइयों की रही।
दूसरी तिमाही में मोबाइल फोन की बिक्री में स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 51.8 प्रतिशत रही जो बीते साल की इसी अवधि के मुकाबले 3.6 प्रतिशत अधिक है। पहली बार स्मार्टफोन की बिक्री फीचर फोन की बिक्री से अधिक रही। कंपनी के मुताबिक, स्मार्टफोन की बिक्री सबसे अधिक एशिया प्रशांत, लातिन अमेरिका और पूर्वी यूरोप में रही जहां क्रमश: 74.1 प्रतिशत, 55.7 प्रतिशत और 31.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में 31.7 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ सैमसंग पहले पायदान पर रही, जबकि 14.2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ एप्पल दूसरे पायदान पर रही। वहीं एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स तीसरे, जबकि लेनोवो चौथे पायदान पर रही। स्मार्टफोन आपरेटिंग सिस्टम बाजार में एंड्रायड पहले पायदान पर रही और उसकी बाजार हिस्सेदारी 79 प्रतिशत रही। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 14, 2013, 15:06