फेड का वित्तीय प्रोत्साहन जारी रखने का फैसला

फेड का वित्तीय प्रोत्साहन जारी रखने का फैसला

वाशिंगटन : अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिए जा रहे प्रोत्साहन को जारी रखने का फैसला किया। समाचार पत्र न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक फेड के अध्यक्ष बेन एस. बर्नाके ने बुधवार को फेडरल रिजर्व के दो दिवसीय सम्मेलन के समाप्त होने के बाद यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि फेड अमेरिका की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बाजार में तरलता का संचार करने के लिए हर माह 85 अरब डॉलर मूल्य के बांड की खरीददारी कर रहा था। पिछले कुछ महीने से अमेरिका की अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिलने के बाद फेड ने बांड की खरीदारी के स्तर को चरणबद्ध तरीके से कम करते हुए आखिर में बंद करने के मुद्दे पर विचार करना शुरू किया था। लेकिन बाजार के अनुमान के उलट फेड ने प्रोत्साहन को फिलहाल कम से कम अगले महीने तक या अगर जरूरी हो तो अगले साल तक जारी रखने का फैसला किया है।

फेड की बैठक अगले माह और मध्य दिसंबर में भी होगी। फेड का यह फैसला भारत तथा अन्य उभरते देशों की अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक तथा अत्यधिक महत्वपूर्ण है। फेड के प्रोत्साहन वापसी के विचार से विदेशी संस्थागत निवेशकों ने उभरते बाजारों से पूंजी निकालनी शुरू कर दी थी, जिससे इन देशों की मुद्रा का अवमूल्यन हुआ है और शेयर बाजारों में भी काफी अस्थिरता देखी जा रही है।

फेड के फैसले से उभरते देशों में पूंजी का प्रवाह फिर से कुछ समय तक ही सही बनने की उम्मीद है, जिससे इन देशों की मुद्रा और अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा। बर्नाके ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन फेड को डर है कि कहीं स्थिति फिर से खराब न हो जाए।

बर्नाके ने कहा, `हम जरूरत से अधिक उम्मीद कर रहे हैं। फेड तब तक प्रोत्साहन वापस नहीं लेना चाहता है, जब तक कि वह आश्वस्त न हो जाए कि अर्थव्यवस्था उसी गति से विकास कर रही है, जैसा विकास करते वह देखना चाहता है।` फेड के फैसले से अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 500 सूचकांक में तेजी देखी गई और यह 1.22 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ।

कुछ विश्लेषकों का हालांकि मानना है कि फेड के फैसले से बाजार में स्थिरता आएगी, क्योंकि इससे प्रोत्साहन कब तक जारी रखा जाएगा, इसे लेकर भ्रम की स्थिति बनेगी। विश्लेषकों का मानना है कि प्रोत्साहन की वापसी अगले फेड अध्यक्ष द्वारा ली जा सकती है। वर्तमान अध्यक्ष बर्नाके का कार्यकाल जनवरी 2014 में समाप्त हो रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 19, 2013, 20:56

comments powered by Disqus