Last Updated: Friday, December 2, 2011, 03:14
नई दिल्ली: इतालवी कंपनी फेरारी ने हीरा जड़ित किताब गुरुवार को पेश की जिसकी कीमत 2,50,000 डालर (1.25 करोड़ रुपये से अधिक) है। किताब में इस विख्यात कार कंपनी का इतिहास है।
इस किताब का वजन 30 किलो है इसमें 30 कैरेट शुद्धता वाला हीरे से जड़ा फेरारी घोड़ा बना है जिसमें लगभग 1500 चुनिंदा पत्थर लगे हैं। किसी भी देश में इस संस्करण इंजो दायामांते की एक ही प्रति मिलेगी।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह भारत की सबसे महंगी किताबों में से एक है। किताब में तीन पन्नों पर फेरानी के मौजूदा चालक तथा पूर्व विश्व चैंपियनों के हस्ताक्षर हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 2, 2011, 08:50