फेसबुक को 15.7 करोड़ डॉलर का नुकसान

फेसबुक को 15.7 करोड़ डॉलर का नुकसान

न्यूयॉर्क : सार्वजनिक निर्गम के बाद अपने पहले तिमाही नतीजों में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को नुकसान झेलना पड़ा है। अप्रैल-जून की तिमाही में कंपनी को 15.7 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ। कंपनी को मुख्य रूप से शेयर सौदों के संबंध में मुआवजे पर खर्च की वजह से नुकसान झेलना पड़ा है।

पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 24 करोड़ डॉलर का लाभ हुआ था। खराब नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। तिमाही के दौरान कंपनी के राजस्व में 32.29 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 1.18 अरब डॉलर पर पहुंच गया। तिमाही के दौरान कंपनी की विज्ञापन आय 28 फीसद के इजाफे के साथ 99.2 करोड़ डालर पर पहुंच गई। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 27, 2012, 23:15

comments powered by Disqus