Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 15:29

नई दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने जेपी मॉर्गन चेज बैंक के साथ 6.5 अरब डॉलर के ‘रिवाल्विंग’ ऋण के लिए करार किया है। फेसबुक इस राशि का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च तथा कंपनी के सामान्य कामकाज के लिए करेगी।
रिवाल्विंग ऋण सुविधा के तहत बैंक किसी कंपनी को उस राशि की गारंटी देता है, जो उसे दी जाएगी। इसके लिए ऋण लेने वाली कंपनी को प्रतिबद्धता शुल्क के अलावा कुछ अन्य खर्च करने पड़ते हैं।
फेसबुक ने अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय एक्सचेंज (एसईसी) को भेजी सूचना में कहा है कि 2013 की रिवाल्विंग ऋण सुविधा कंपनी की मौजूदा रिण सुविधाओं का स्थान लेगी और इसके जरिये कंपनी को 6.5 अरब डॉलर का ऋण लेने की अनुमति मिलेगी। इस राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने पूंजीगत खर्च तथा सामान्य कारपोरेट उद्देश्य के लिए करेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 18, 2013, 15:29