फेसबुक पर 5 करोड़ फर्जी एकाउंट -Facebook has about 50 mn duplicate user accounts

फेसबुक पर 5 करोड़ फर्जी एकाउंट

फेसबुक पर 5 करोड़ फर्जी एकाउंट हैदराबाद : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने कहा है कि उसकी साइट पर करीब 5 करोड़ डुप्लीकेट एकाउंट हैं। इसके अलावा, 2.2 करोड़ एकाउंट अवांछित हैं।

डुप्लीकेट एकाउंट से आशय एक ऐसे एकाउंट से है जिसे एक उपयोक्ता अपने मूल एकाउंट के अलावा बनाकर रखता या रखती है। फेसबुक के एक बयान के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2012 तक दुनियाभर में इस वेबसाइट के 1.06 अरब मासिक सक्रिय उपयोक्ता रहे जिसमें 7.1 करोड़ उपभोक्ता भारत के शामिल हैं।

फेसबुक ने अमेरिकी बाजार नियामक सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा कि हमारा अनुमान है कि डुप्लीकेट एकाउंट की हिस्सेदारी वैश्विक मासिक सक्रिय उपयोक्ताओं का करीब 5 प्रतिशत है। वेबसाइट ने कहा कि उसका मानना है कि डुप्लीकेट एकाउंट का प्रतिशत अमेरिका या आस्ट्रेलिया जैसे विकसित बाजारों में कम है, जबकि इंडोनेशिया और तुर्की जैसे विकासशील बाजारों में अधिक है।

फेसबुक के ग्राहकों की संख्या दिसंबर, 2011 के मुकाबले 25 प्रतिशत तक बढ़ी है। ‘‘ इसमें ब्राजील, भारत और इंडोनेशिया का मुख्य योगदान है।’’ (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 12:31

comments powered by Disqus