Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 23:57

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के नये गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि केंद्रीय बैंक की कमान संभालना लोकप्रियता की कोई प्रतियोगिता या फेसबुक पर लाइक जीतने जैसा नहीं है। इस तरह से उन्होंने संकेत दिया कि वह कुछ कड़े कदम उठाने को तैयार हैं।
कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, मेरे कुछ कदम लोकप्रिय नहीं होंगे। केंद्रीय बैंक की गवर्नरी का मतलब वोट जीतना या फेसबुक लाइक पाना नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक के गवर्नरशिप में आने वाला कोई भी संभवत: अपनी लोकप्रियता की उंचाई के साथ शुरुआत करता है। राजन ने मीडिया के समक्ष पहले से तैयार बयान पढ़ा और अपनी नयी पारी का मोटा माटा खाका पेश किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 23:57