Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 04:53
ह्यूस्टन : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक के पास विवरण पुस्तिका दाखिल कर दी है। कंपनी की योजना आईपीओ से पांच अरब डालर यानी 5 खरब रुपये जुटाने की है।
किसी इंटरनेट कंपनी द्वारा यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। फेसबुक के 80 करोड़ से अधिक उपभोक्ता हैं। कंपनी ने नियामक के पास विवरण पुस्तिक कल दाखिल की।
फेसबुक का आईपीओ गूगल द्वारा 2004 में लाए गए 1.9 अरब डालर के आईपीओ से कहीं अधिक बड़ा होगा। इससे पहले, इंटरनेट के क्षेत्र में सबसे बड़ा आईपीओ लाने का खिताब गूगल के पास था।
निवेश बैंक मार्गन स्टैनले आईपीओ के लीड अंडरराइटर का जिम्मा संभालेगी, जबकि आईपीओ का प्रबंधन गोल्डमैन साक्स और जेपी मार्गन करेंगे।
फेसबुक का आईपीओ मई में बाजार में आने की संभावना है। फेसबुक का मूल्य 100 अरब डालर आंका गया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 14:18