फैबिया का उत्पादन बंद करने पर विचार कर रही स्कोडा

फैबिया का उत्पादन बंद करने पर विचार कर रही स्कोडा

फैबिया का उत्पादन बंद करने पर विचार कर रही स्कोडानई दिल्ली : चेक गणराज्य की कार कंपनी स्कोडा भारत में अपनी हैचबैक फैबिया का उत्पादन बंद करने पर विचार कर रही है। कंपनी ने कहा है कि वह यहां नए मॉडल उतारने की तैयारी में है जिसके मद्देनजर फैबिया का उत्पादन बंद करने पर विचार किया जा रहा है।

कंपनी के प्रवक्ता ने बयान में कहा,‘स्कोडा अपनी मॉडल श्रृंखला को मजबूत करने की प्रक्रिया में है। कंपनी भारत में फैबिया का उत्पादन बंद करने पर विचार कर रही है।’

कंपनी ने कहा कि उसका मुख्य ध्यान सेडान वर्ग में अपनी उपस्थिति मजबूत करने पर है। 2013-14 में कंपनी इस वर्ग में नए माडल उतारने जा रही है।

हाल के समय में भारत में फैबिया की बिक्री काफी घटी है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ांे के अनुसार 2012-13 में कंपनी ने फैबिया की मात्र 3,343 कारें बेचीं, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने इसकी 14,936 कारें बेची थीं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 18, 2013, 13:16

comments powered by Disqus